पौड़ी गढ़वाल
Trending

उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल में छोटी दीवाली पर मंदिर के साथ-साथ काफी दिनों से बंद पड़े आठ घरों में में चोरी की वारदात कर डाली.

"Thefts in Eight Locked Houses Along with Temple on Chhoti Diwali in Pauri Garhwal: An Assessment of Rising Crime in a Small Village in Uttarakhand"

इस क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह ने बताया कि चोरों ने गांव के ज्वाल्पा देवी भगवती मंदिर से एक हजार रूपयों की चोरी की है।

और आठ बंद पड़े घरों में भी चोरी की है. बताया जा रहा है कि एक घर से 30 से 35 हजार की नकदी चोर उड़ा ले गये।

प्रवीन सिंह ने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान दीपक पंत ने राजस्व पुलिस को घटना की सूचना दी।

उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार के अनुसार प्रेम सिंह पुत्र महिताब सिंह के घर से 30 से 35 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया।

उन्होंने बताया कि वे ऋषिकेश रहते हैं तथा अक्सर गांव आना जाना भी करते हैं।

त्यौहार के समय गांव में चोरी होने से ग्रामीणों में डर है की दुबारा इस तरह की घटना फिर से हो सकती है।

इसलिए ग्रामीण इस मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की है ताकि चोरी की वारदात का जल्द खुलासा हो सके।

Related Articles

Back to top button