देहरादून
Trending

"देहरादून: कर्णपुर लक्ष्मी नारायण मंदिर की गली में अवैध निर्माण: उच्च अधिकारियों की मीलभगत से चलता अवैध कार्य"

Illegal construction: victim of neglect of officials

करनपुर में लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने  5 फुट की गली में चल रहा है अवैध निर्माण, जो प्राधिकरण की अनदेखी और वहाँ फैले भ्रष्टाचार  कि ओर इशारा करता है।

इस संकरी सी गली में अवैध निर्माण की  शिकायत के बाद भी, एमडीडीए के इस सेक्टर के एई और जेई की मिलीभगत से सारा कार्य चल रहा है । जब इस अवैध निर्माण के बाबत हमारे रिपोर्टर द्वारा प्राधिकरण के सचिव महोदय से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होने अपने पूर्व के स्वभाव चलते फोन नहीं उठाया ।

जबसे प्राधिकरण में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी नियुक्त हुये तब से पूरे प्राधिकरण का कार्य उनके ही कंधो पर है , जो कार्य सचिव मोहन सिंह बार्निया को करना होता है उसको वो जलेबी और इमरती की तरह बना देते है और शिकायतों का सारा ठीकरा उपाध्यक्ष महोदय के सर पर फूटता है और इस कारण से तिवारी जी आम जन के कोप भाजन का शिकार भी बनते है ।

जब कोई मीडिया कर्मी सचिव महोदय से किसी भी शिकायत पर प्राधिकरण का पक्ष जानने जाता है तो वो उनके कैमरे पर कुछ नहीं बोलते और अपने चेहरे पर मास्क लगा लेते है और हमेशा यही कहते नजर आते है कि आपको जो पूछना है VC साहब से पूछो । अब सवाल ये उठता है कि हर कार्य कि जबाबदेही अगर उपाध्यक्ष महोदय की है तो सचिव महोदय प्राधिकरण मे क्यो कार्य कर रहे है ? क्या उनको नहीं पता कि उनके पद के अनुरूप उनकी भी जबाब देही भी है । अब देखना ये होगा अगर 5 फूट की गली जो में दो मंज़िला अवैध निर्माण पर क्या कार्यवाही होती है ।

 

Related Articles

Back to top button