दिल्ली

गोपालगंज में दो दिनों के अंदर लूट की दूसरी बड़ी वारदात, सीएसपी केंद्र से लूटे लाखों रुपये

गोपालगंज. पिछले दो दिनों के अंदर सीएससी केंद्र पर लूट की दो बड़ी वारदात से जिला पुलिस प्रशासन सकते में है. अभी दो दिन पहले हुई लूट की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि अपराधियों ने एक और बड़ी लूट को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

4.50 लाख रुपए की लूट

घटना बैकुंठपुर और महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके की है. यहां अपराधियों ने सीएसपी केंद्र को अपना निशाना बनाया है. तीन की संख्या में आये बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी कर्मियों को बंधक बनाकर 4.50 लाख रुपए लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये.

फायरिंग करते हुए अपराधी फरार

सीएसपी कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह आज भी सीएसपी में पैसों का लेनदेन हो रहा था. इसी दौरान तीन अपराधी सीएसपी केंद्र में घुस गये और सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की. लूट के बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गये. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है.

दो दिन पहले भी सीएसपी सेंटर में हुई थी लूट

दो दिन पहले भी गोपालगंज में एक सीएसपी सेंटर में लूट की घटना हुई थी. थावे थाना क्षेत्र के धोबवलिया बाजार स्थित सीएसपी केंद्र पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया था और हथियार के बल पर लूटपाट की थी. गन पॉइंट पर हो रहे इस प्रकार की लूट से इलाके के दुकानदार सहम गये हैं.

अब तक पुलिस के हाथ खाली

अब तक इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अनुसंधान के नाम पर पुलिस केवल सीसीटीवी खंगाल रही है, लेकिन बताया जाता है कि धोबवलिया बाजार स्थित सीएसपी केंद्र में वो भी नहीं था, जिसके कारण अपराधियों की पहचान में मुश्किल आ रही है.

Related Articles

Back to top button