उत्तराखण्ड

केदारनाथ में मेरु सुमेरु पर्वत पर फंसे तीर्थयात्री के लिए देवदूत बने एसडीआरएफ़ के जवान:

दिनाँक 26 मई 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि श्रीकेदारनाथ से भैरव मंदिर की तरफ 03 से 04 किमी आगे मेरु सुमेरु पर्वत के पास एक तीर्थयात्री मौसम खराब होने व भारी बर्फबारी के बीच फंसा हुआ है जिसके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ़ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीआरएफ़ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ़ जवानों द्वारा अत्यधिक विकट परिस्थितियों, दुर्गम मार्ग व भारी बर्फबारी के बीच अदम्य साहस का परिचय देते हुए लगभग 04 किमी पैदल बर्फ पर चलकर , उक्त श्रद्धालु तक पहुँच बनाई गई।

तत्पश्चात वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करते हुए पूर्ण सुरक्षा के साथ उक्त श्रद्धालु को सुरक्षित केदारनाथ लाया गया।

उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल उपचार हेतु विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसडीआरएफ़ जवानों द्वारा मौके की संवेदनशीलता को देखकर अत्यंत दक्षता से कार्य किया गया।

क्षणभर की देरी भी प्राण घातक सिद्ध हो सकती थी क्योंकि मैदानी इलाके से आकर उच्च तुंगता क्षेत्र में मार्ग से भटक कर अकेले इतने विषम मौसम में जीवित रहना अत्यंत दुष्कर था।

श्रद्धालु द्वारा इतने विकट समय में उनकी सहायता करने के लिए एसडीआरएफ़ का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button