उत्तराखण्ड

चोरी के सामान के साथ चार से अधिक कारों के शीशे तोड़ने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: मसूरी

चोरी के सामान के साथ चार से अधिक कारों के शीशे तोड़ने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

विगत दिनों मसूरी के सिविल हॉस्पिटल रोड वाइनबर्ग ऐलन स्कूल के पास व कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई व एक अन्य कार के शीशे तोड़कर कार का लैपटाप, स्टपनी, कपड़े बैंग, लैपटाप चार्जर व अन्य सामान चोरी कर लिया था।

जिसके बाद पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की और चोरों की तलाश शुरू कर दी।

कोतवाल डीएस कोहली ने बताया कि 4 दिसंबर को अलग-अलग जगहों से कार के शीशे तोड़कर चोरी की गई थी, जिसमें एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी।

उन्होंने शहर में विभिन्न स्थानों पर जाकर दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें से चोरी में प्रयुक्त वाहन मिला और उसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची और उन्हें सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवकों में मूल रूप से अलीगढ़ निवासी लेखराज पंजाबी मोहल्ला कनखल हरिद्वार का 20 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार शामिल है।

एक अन्य स्थानीय युवक शुभम सिंह शाह सांझा दरबार कैंप्टी रोड निवासी सुंदर सिंह शाह का 23 वर्षीय पुत्र शुभम सिंह शाह है।

बताया गया कि दोनों नशे में थे और इसी के लिए चोरी की थी।

पुलिस टीम में एसआई जनेद्र सिंह राणा, एसआई सोएब अली, एसआई भावना व कांस्टेबल अमित रावत, प्रदीप गिरी व सुनील कुमार शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button