उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में दूध और दुग्ध उत्पाद हुए महंगे, आंचल डेयरी ने इतने बढ़ा दिए दाम:

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े दूध उत्पादकों के दामों में पिछले महीने ₹2 प्रति लीटर की दर से वृद्धि की गई थी।

जिसके बाद घाटे को पूर्ति करने के लिए दूध के साथ साथ दूध से बने अन्य उत्पादों के दामों में वृद्धि की गई है।

फुल क्रीम दूध ₹66 प्रति लीटर से बढ़कर अब ₹68 प्रति लीटर हो गया है स्टैंडर्ड दूध ₹55 से बढ़ाकर ₹57 प्रति लीटर हुआ है ।

आंचल देसी घी ₹600 प्रति किलो से बढ़कर ₹650 प्रति किलो, ₹550 प्रति किलो मक्खन अब ₹600 प्रति किलो हो गया है।

₹380 प्रति किलो से पनीर बढ़कर अब ₹400 प्रति किलो हो गया है।

क्रीम ₹470 किलो से बढ़कर अब ₹500 प्रति किलो हो गयी है।

400 ग्राम दही ₹40 की जगह पर अब ₹50 में मिलेगी ₹10 वाला मसाला छाछ अब 15 रुपए में मिलेगा।

वहीं मक्खन 500 ग्राम रु 275 से बढ़ाकर ₹300 कर दिया गया है।

खोया 1 किलो 370 की जगह ₹400 का मिलेगा वहीं पनीर में 200 ग्राम पैकेट के दाम 77 से बढ़ाकर ₹80 कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button