उत्तराखण्डlpg gas price in up today hindi :- इस बार घरेलू गैस...

lpg gas price in up today hindi :- इस बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में करीब 50 रुपये का इजाफा किया गया।

lpg gas price in up today hindi:- मई माह में तेल कंपनियों ने एक बार फिर से महंगाई का झटका दिया है। इस बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में करीब 50 रुपये का इजाफा किया गया। पिछले दिनों 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में भी जल्द ही इजाफा होगा। अब दिल्ली में 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपए हो गई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब इस सिलेंडर की कीमत 969 से बढ़कर 1019 रुपये हो गई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दो साल के भीतर करीब 18 बार बढ़ाई गई है।

साथ ही इसमें चार सौ रुपये से ज्यादा की बढ़ोत्तरी की गई है।

इससे पहले एक मई को 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये का इजाफा किया गया था। इससे अब होटल, रेस्टोरेंट में खाना भी महंगा हो गया। आठ माह के भीतर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 618.50 रुपये का इजाफा किया गया है। राजधानी दिल्ली में 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये है। पहले तक ये सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये का मिलता था। वहीं 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये में मिल रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2398.50 रुपये है। वहीं, पांच किलो के सिलेंडर की कीमत 666 रुपये है।

संबंधित खबरें

प्रमुख खबरें

जरूर पढ़ें

spot_img

वायरल खबरें