उत्तराखण्डकाशीपुर में बाइक से हाथ टकराने की मामूली बात को लेकर दो पक्षों...

काशीपुर में बाइक से हाथ टकराने की मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष एक महिला की मौत:

काशीपुर में  बीच-बचाव के दौरान एक महिला की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है:

मिली इस जानकारी के अनुसार यहां मौ. अल्लीखां काली बस्ती निवासी फहीम के घर कल शाम उसका दोस्त जाहिद आया था रास्ते में जाते समय जाहिद का हाथ यहीं के निवासी आरिफ की बाइक से टकरा गया।

इसी बात को लेकर आरिफ और जाहिद में कहासुनी हो गई मामला बढ़ते बढ़ते फहीम के घर पहुंच गया और फहीम के घर आरिफ के पिता व दो अन्य लोग भी आ धमके, दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई।

इसी दौरान फईम की मां रफीकन (55 वर्ष) बीच-बचाव को आई, बीच-बचाव के दौरान रफिकन नीचे गिर गई और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई।

महिला की मौत से वहां कोहराम मच गया सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

झगड़े में कई अन्य लोगों को भी चोट आई है ,पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

संबंधित खबरें

प्रमुख खबरें

जरूर पढ़ें

spot_img

वायरल खबरें