उत्तर प्रदेश

Flood in Bihar: सीमांचल की तीन नदियां उफनाई, पूर्णिया के 25 गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

बिहार में बाढ़ ने अपनी तबाही मचानी शुरु कर दी है. पांच नदियों से घिरे पूर्णिया के बायसी अनुमंडल में महानंदा, कनकई और परमाण नदी के उफान पर आने से के साथ ही इन नदियों का पानी अब कई गांव में घुस गया है. पानी के गांव में घुसने के साथ ही हजारों लोग परेशान हो गए हैं. प्रशासन की ओर से जल्द राहत और बचाव की बात तो जरुर कही जा रही है, लेकिन अभी इसकी उम्मीद दिख नहीं रही है

स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में पानी घुसने के कारण खाने-पीने की एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. बच्चे भूख से अब बिलखने लगे हैं. डंगराहा से सुग्बा महानंदपुर जाने वाली सड़क पर पुरानागंज और सुगवा महानंदपुर में तीन जगहों पर पानी भरा है. प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन नहीं चालू करने से लोगों में आक्रोश भी है.

Related Articles

Back to top button