देहरादून

देहरादून में आंधी-तूफान से बिजली-पानी ठप:

कई जगहों पर बिजली लाइनें बस्र्ट होने से सप्लाई बाधित रही। कई जगहों पर तूफान की वजह से सप्लाई फीडर बिजली सब स्टेशनों से बंद कर दिए गए थे।

चंदरनगर में ट्रांसफार्मर फुंक गया। बिंदाल नदी पर हाथीबड़कला के पास हाईटेंशन लाइन की वायर टूट कर नदी में गिर गई।

रात्रि की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

दरअसल हादसे के आस-पास बस्ती वाले अमूमन नदी में घूमते रहते हैं।

बिजली गुल रहने से शहर के करणपुर, सीमेंट रोड, डाकपट्टी, हाथीबड़कला समेत कई इलाकों में मॉर्निंग को पानी की सप्लाई बाधित रही।

बिजली लाइनों में फॉल्ट आने से हुआ व्यवधान:

रात्रि को तेज आधी-तूफान और बारिश की वजह से जहां रात्रि को लोगों को बिजली से वंचित रहना पड़ा वहीं गर्मी से भी दो-चार होना पड़ा।

एक नहीं कई इलाकों में बिजली गुल रही।

डाकपट्टी मेन लाइन में फाल्ट आने से मालसी और आस-पास के क्षेत्र अंधेरे में डूब गए।

इसके साथ ही बालावाला, मोहनी रोड, टर्नर रोड, छोटा भारूवाला, में लेन नंबर 1 से 4 तक बिजली लाइन में आई फॉल्ट के कारण अंधेरे में रहे।

यहीं नहीं पाम सिटी, लच्छीवाला, ज्ञान विहार, अजबपुर, निरंजनपुर में फ्यूज बर्न से बिजली गुल रही।

पानी के लिए तरसे लोग:

रात्रि को आंधी-तूफान की वजह से बिजली लाइनों में आए फॉल्ट के कारण जल संस्थान के ट्यूबवेल नहीं चल पाए।

जिससे करनपुर, सीमेंट रोड, निरंजनपुर, सब्जी मंडी, ब्राह्मणवाला, राजेंद्रनगर, शिमला बाईपास, सहस्रधारा रोड, नत्थनपुर और नवादा समेत कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई।

इन जगहों पर ट्यूबवेल से डायरेक्टर सप्लाई की जाती है।

बिजली गुल रहने से रात्रि को पानी के ओवर हेड टैंक भी पूरे नहीं भर पाए, जिससे सुबह कई जगहों पर पानी का लो पे्रशर पहुंचने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया।

Related Articles

Back to top button