INDIAहेल्थ

देश में फिर हुई कोरोना की वापसी, एक ही दिन में नज़र आए इतने केस:

शनिवार को 114 दिनों के बाद एक बार फिर कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 500 के पार चला गया।

वहीं पिछले हफ्तों के आंकड़ों की बात करें तो डबलिंग रेट 11 दिन हो गया है।

भारत में कुल 524 कोरोना के नए केस मिले थे जो कि बीते साल 18 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं।

राहत की बात यह है कि कुल संख्या की बात करें तो यह अब भी कम है और कोरोना की वजह से मौक के आंकड़ों में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

बीते सात दिनों में देश में कुल 2671 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।

अगर इससे पहले वाले सप्ताह की बात करें तो कोरोना के मामलों में 50 फीसदी का उछाल आया है।

उस सप्ताह कुल 1802 मामले सामने आए थे।

पिछले चार सप्ताह से कोरोना के मामलों में कुछ ना कुछ बढ़ोतरी हो रही है।

बीते साल जून-जुलाई में कोरोना में उछाल के बाद यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button