इंटरव्यू

Jharkhand News: श्रावणी मेला में जरूरी होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, चीफ सेक्रेटरी ने दिये निर्देश

Jharkhand News : दो वर्षों बाद देवघर में लगने वाला श्रावणी मेला कोविड संक्रमण के साये में ही आयोजित किया जा सकेगा. कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से श्रावणी मेला के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. बिना मास्क के प्रवेश निषेध होगा. मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षित दूरी बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इससे संबंधित निर्देश दिये हैं.

समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग व गृह विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा की. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. सड़कों का कालीकरण, कांवरिया पथ पर बालू बिछाने, देवघर में प्रवेश के पथों पर रोड मार्किंग आदि किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली.

सुविधाएं देने में कोताही नहीं बरतें

मुख्य सचिव ने श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोताही नहीं करने का निर्देश दिया. कांवरियों के रास्ते में जगह-जगह शुद्ध पेयजल व स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रित करने के लिए बनायी गयी योजना की जानकारी ली. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ अनुशासित रखने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए भी पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत बतायी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button