उत्तराखण्डदेहरादून

राजधानी देहरादून के गुच्चूपानी में रिक्शा चालक की हत्या के लिए दी गई सुपारी, पुलिस ने एक सुपारी किलर को लिया हिरासत में: उत्तराखंड

अब पुलिस एक शाहरुख नाम के युवक की तलाश कर रही है।

बुधवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी व एक अन्य परिचित से भी पूछताछ की थी।

बुधवार दोपहर को उसका शव गुच्चूपानी में झाड़ियों के पास पड़ा मिला।

उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया था।

शुरुआती पड़ताल में पता चला कि मोहसिन की रिक्शा रविवार को फोन पर बुक कराई गई थी।

इसके बाद सोमवार को शिमला बाईपास से तीन युवक उसकी रिक्शा में सवार हुए और उसे गुच्चूपानी ले गए।

इस बात की सूचना मोहसिन ने अपने परिजनों को भी दी थी। पुलिस को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने राशिद नाम के युवक को हिरासत में लिया है।

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि मोहसिन की हत्या के लिए उन्हें सुपारी दी गई थी।

उसके साथ शाहरुख नाम का एक युवक और भी था।

पुलिस अब शाहरुख की तलाश में जुट गई है। राशिद यह नहीं बता पाया है कि उन्हें सुपारी किसने दी।हत्या के कारण का उसे भी नहीं पता है। ऐसे में अब शाहरुख ही हत्या का राज खोल सकता है।

प्रारम्भिक पड़ताल में पता चला था कि मोहसिन का अपनी पत्नी से पहले विवाद रहता था।

इसके चलते पत्नी उससे अलग भी रहने लगी थी।जबकि कुछ समय पहले से उसके साथ आकर रहने लगी थी।

विवाद की असल वजह का पता करने के लिए पुलिस ने मोहसिन की पत्नी से भी पूछताछ करने के साथ ही एक अन्य परिचित से भी पूछताछ की गई है।

 

Related Articles

Back to top button