बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कुमार अपने पारिवारिक मित्र सुमित अदालका के साथ हेलीकॉप्टर से सुबह केदारनाथ पहुंचे और उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह भगवान केदारनाथ के दर्शन किए।
फिल्म अभिनेता हैलीपेड से बिना जूते पहने नंगे पांव चलकर मंदिर तक पहुंचे जहां उन्होंने भोले बाबा के दर्शन के किए और पूजा में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सिंह ने उन्हें बाबा केदारनाथ का प्रसाद, भस्म तथा रूद्राक्ष माला भेंट की ।
एक्टर ने भी इंस्टाग्राम पर मंदिर का एक वीडियो साझा किया और इसे कैप्शन दिया।
जय बाबा भोलेनाथ. वायरल क्लिप में अक्षय के साथ काफी सिक्योरिटी भी है।
वह मंदिर जाने के लिए पूरी तरह से काले रंग की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं।
दर्शन के बाद अभिनेता ने कहा कि केदारनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शन करके वह बहुत अभिभूत हैं।
उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद तीर्थयात्रियों का अभिवादन भी किया।
उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में 11750 फुट की उंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम की यात्रा में इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
पच्चीस अप्रैल को मंदिर के कपाट खुलने के बाद से शुक्रवार तक चार लाख 52 हजार 84 श्रद्धालु भगवान केदार के दर्शन कर चुके हैं।
केदारनाथ दर्शन के बाद अक्षय कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
अक्षय से मुलाकात के बाद धामी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- आज मुख्यमंत्री आवास पर प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भेंट की।
इस अवसर पर उनसे उत्तराखण्ड को फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित किए जाने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की।
सीएम ने लिखा- इस दौरान उन्होंने श्री केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों एवं धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं की सराहना भी की।

