रुड़की

उत्तराखंड: रुड़की क्षेत्र में पदस्थ पटवारी उनके पुत्र व भाई पर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक उस्ताद शिल्पकार की की मौत के आरोप में मामला दर्ज.

इस जानकारी के अनुसार पाथरी निवासी गुलशेर पेशे से राजमिस्त्री था।

पटवारी पूरी रकम नहीं दे रहा था. इसी के चलते 9 नवंबर को गुलशेर ने पटवारी से रकम का हिसाब करने को कहा।

इसी बात को लेकर पटवारी और गुलशेर के बीच मारपीट हो गई।

यादव और उसके परिवार वालों ने मिलकर मास्टर शिल्पकार को बंद कमरे में पीटा और अधमरा छोड़कर फरार हो गए।

कुछ देर बाद मजदूरों ने गुलशेर के परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी।

जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और घायल गुलशेर को अस्पताल भिजवाया।

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने गुलशेर को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हायर सेंटर में इलाज के दौरान गुलशेर की मौत हो गई।

ज्वालापुर थाना निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि आवेदन के आधार पर पटवारी धर्मेंद्र यादव, उनके पुत्र व भाई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button